Faridabad: शख्स ने लड़की को बुलाया घर, फिर घरेलू सहायिका के सामने ही करने लगा ऐसा, 20 से 22 बार... 

Hanuman | Tuesday, 21 Jan 2025 08:53:07 AM
Faridabad: The man called the girl home, then started doing this in front of the maid, 20 to 22 times...

इंटरनेट डेस्क। फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में एक 15 वर्षीय नाबालिग की हत्या की घटना को लेकर चौंकाना वाला खुलासा हुआ है। इस घटना के बारे में जानकर आपके भी एक बार तो होश उड़ जाएंगे। यहां पर एक व्यक्ति द्वारा घरेलू सहायिका की सहायता से नाबालिग लडक़ी को अपने घर बुलाकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर बताया कि व्यक्ति ने धारदार चाकू से लडक़ी के ऊपर 20 से 22 बार वार किए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस प्रकार का खुलासा हुआ है। 
खबरों के अनुसार, मृतका के परिजनों ने बीके अस्पताल के प्रवेश द्वार पर धरना देकर  सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।  पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर निवासी आरोपी को पहले भी लडक़ी को शादी की नीयत से भगा ले जाने के आरोप में पकड़ा गया था। बाद में जमानत मिलने के बाद वह अपने गांव चला गया था। 

घरेलू सहायिका ने मृतका की मां को दी घटना की जानकारी
पुलिस ने बताया कि घरेलू सहायिका को पता नहीं था कि आरोपी लडक़ी पर हमला कर देगा। हमला करने पर वह डर गई। इसके बाद शोर मचाते हुए मृतक लडक़ी की मां को घटना की जानकारी दी। इस दौरान आरोपी ने लगभग 15 मिनट तक मृतक लडक़ी पर कई वार किए। बताया जा रहा है कि आरोपी और लडक़ी एक ही स्कूल में पढ़ते थे। आरोपी ने मृतक लडक़ी को चौथी कक्षा से ही परेशान कर रहा था। इसी कारण तो उसे स्कूल बदलना पड़ा था। 

PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.