उपचुनाव से पहले ही Bhajanlal Sharma ने आमजन को दे दी है ये बड़ी सौगात

Hanuman | Wednesday, 06 Nov 2024 08:49:03 AM
Even before the by-election, Bhajanlal Sharma has given this big gift to the common people

जयपुर। राजस्थान मेें सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के आमजन को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। भजनलाल शर्मा सरकार ने प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए 23 जिलों के 46 पंचायत समितियों के 507 गांवों में 181 कार्यादेश जारी करने के लिए 658.12 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। सरकार के इस कदम से इन जिलों के 1.12 लाख घरों में घरेलू जल कनेक्शन उपलब्ध करवा कर लाभान्वित किया जाएगा।

सीएम भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में कहा कि जल जीवन मिशन योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इस योजना को गंभीरता से नहीं लिया, जिसकी वजह से निर्धारित समय अवधि में काम पूरे नहीं हो सके। अब राज्य सरकार हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। योजना को गति देने के लिए 658.12 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

इन जिलों के लिए 137 कार्यादेश जारी किए जाएंगे
इस दौरान जलदाय मंत्री ने कन्हैया लाल ने जानकारी दी कि अजमेर, बालोतरा, बारां, भरतपुर, चित्तौडगढ़, डीग, धौलपुर, गंगापुरसिटी, हनुमानगढ, जैसलमेर, झालावाड़, जोधपुर, करौली, केकड़ी, पाली, सवाईमाधोपुर, सिरोही, श्री गंगानगर एवं उदयपुर के 33 पंचायत समितियों के 413 गांवों के लिए 520.28 करोड़ रुपए की 137 कार्यादेश जारी किए जाएंगे। 

इन जिलों में आचार संहिता के बाद जारी होंगे कार्यादेश
जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने बताया कि प्रदेश के अलवर, डुंगरपुर, झुंझुनु व सलुम्बर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण इन जिलों में आदर्श आचार संहिता के बाद कार्यादेश जारी किए जाएंंगे। 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.