- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए दीपावली से पहले अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने राज्य कार्मिकों के हित में बड़ा कदम उठाया है।
भजनलाल सरकार ने दिपावली पर्व को देखते हुए आदेश जारी कर राजकीय कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अक्टूबर माह के वेतन एवं भत्तों आदि का भुगतान 30 अक्टूबर को करने का निर्णय लिया है। इनमें पंचायती राज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हैं।
वित्त (बजट) विभाग के शासन सचिव देबाशीष पृष्टि ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व का राजपत्रित अवकाश है। इसको देखते हुए राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
देबाशीष पृष्टि ने बताया कि इसी प्रकार पेंशन भुगतान कार्यालयों से पेंशन पाने वाले पेंशनरों को भी उनके माह अक्टूबर, 2024 की पेंशन का भुगतान उपरोक्त तिथि अनुसार कर दिया जायेगा। यह आदेश दिल्ली स्थित राजस्थान सरकार के कार्यालयों पर भी लागू होगा।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें