- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भीलवाड़ा के नगर परिषद के सभागार में अखिल भारतीय खटीक समाज की और से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल बाबाजी ने परिवार कैसे संस्कारी बने और कैसे सुखी रहे विषय पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि परिवार समाज की धुरी है, ऐसे में सभी परिवारों को संस्कार और संस्कृति से जुड़े रहने चाहिए।
उन्होंने इस मौके पर कहा की आज परिवारो में विघटन इसलिए है कि लोगों में संस्कारों का अभाव है। ऐसे में हमें बच्चों को संस्कारो की शिक्षा देनी होगी। इस अवसर पर बगरू के जनसेवक डॉ. धर्मवीर चन्देल और राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सीपी महेन्द्रा का स्वागत भी किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि खटीक समाज के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल चंदेल और कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया लाल खटीक, भीलवाड़ा महानगर संघचालक कैलाश चंद्र खोईवाल और भीलवाड़ा खटीक समाज के जिला अध्यक्ष बंसीलाल पटेल मौजूद रहे।