Dotasra ने साधा मोदी सरकार के मंत्री मेघवाल पर निशाना, बोल दी है ये बात

Hanuman | Thursday, 26 Dec 2024 03:30:44 PM
Dotasra targeted Modi government minister Meghwal and said this

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अब मीरा बाई के पति को लेकर दिए बयान को लेकर विवाद में घिर गए हैं। राजपूत समाज ने अर्जुन राम मेघवाल के इस बयान पर आक्रोश व्यक्त किया है। इस बयान को लेकर राजपूत समाज के अलग-अलग संगठनों ने अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इस संबंध में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल से माफी मांगने की मांग की है।

इस मामले में राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त मीरा बाई को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अर्थहीन टिप्पणी निंदनीय है। सत्ता के घमंड में अनुचित बयानबाजी करके महान संत का अपमान करने वाले भाजपा नेता को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।

PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.