Pahalgam आतंकी हमले को लेकर डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- सरकार सिर्फ खोखले भाषण नहीं...

Hanuman | Wednesday, 23 Apr 2025 08:45:50 AM
Dotasra's big statement on Pahalgam terrorist attack, said- Government does not just give hollow speeches...

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है। डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले की ख़बर अत्यंत दु:खद एवं शर्मनाक है।

ऐसे कृत्यों की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए, कम है। हमले में कई लोगों के हताहत होने की सूचना पीड़ादायक है, शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, सरकार सिर्फ खोखले भाषण नहीं, सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

आतंकी हमले की कड़े शब्दों में भत्र्सना करता हूं: सचिन पायलट
वहीं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में भत्र्सना करता हूं। इस नृशंस हमले में जान गंवाने वालों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।  इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीडि़त परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीडि़त परिवारों के साथ खड़ा है: मदन राठौड़
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक्स के माध्यम से कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुआ हमला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है। यह कायराना कृत्य मानवता पर हमला है। पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीडि़त परिवारों के साथ खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वस्थ करें।

PC:  rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.