Rajasthan को लेकर रवनीत सिंह बिट्टू से दिया कुमारी को है ये उम्मीद

Hanuman | Wednesday, 21 Aug 2024 03:37:32 PM
Diya Kumari has this expectation from Ravneet Singh Bittu regarding Rajasthan

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय राज्यमंत्री व राजस्थान से राज्यसभा उप-चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने आज नामांकन कर दिया है।

रवनीत सिंह बिट्टू ने सीएम भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और दिया कुमारी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के राजस्थान की राज्यसभा सीट के लिए नामांकन करने के बाद बड़ी बात कही है। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट किया कि केंद्रीय राज्यमंत्री व राजस्थान से राज्यसभा उप-चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू  के नामांकन दाखिल करने के अवसर पर उपस्थित रहीं।

दिया कुमारी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और आपकी उत्कृष्ट कार्यशैली से प्रदेश की विकास यात्रा शिखर तक पहुंचेगी। जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं। राजस्थान में राज्य सभा की एक सीट के लिए उप चुनाव अगले महीने की शुरुआत में होना है। इस सीट के लिए कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।

PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.