Delhi Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज

varsha | Thursday, 08 Jun 2023 09:45:57 AM
Delhi Weather Update: The minimum temperature in Delhi was recorded at 23.9 degree Celsius.

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि दिन में तेज सतही हवाएं चल सकती हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 186 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 48 फीसदी दर्ज की गई।

Pc:Skymet Weather



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.