- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गुजरात और राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने जमकर अपना प्रभाव दिखाया है। राजस्थान के लगभग सात जिलों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। बारिश के कारण अभी भी कई ट्रेनों का संचालन रद्द है।
वहीं भारी बारिश के कारण बीसलपुर और पुष्कर सरोवर में पानी की आवक हुई है। इस तूफान और बारिश के कारण अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। जयपुर में भी दो दिन से बारिश का दौर जारी था। हालांकि आज मौसम साफ हो गया है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो आज कोटा, बांरा और सवाई माधोपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। इसके साथ ही कई अन्य जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है।
pc- patrika