Cyclone Biparjoy: राजस्थान बारिश के कारण नदी नाले उफान पर, आज धौलुपर में रेड तो 12 जिलों में येला अलर्ट घोषित

Shivkishore | Wednesday, 21 Jun 2023 07:50:38 AM
Cyclone Biparjoy: Due to rain, river drains are in spate, today red in Dholupar and yellow alert declared in 12 districts

इंटरनेट डेस्क। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान में अभी भी जारी है। धौलपुर जिले में भी झमाझम बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर के साथ टोंक जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। इसके बाद शुरू हुई बारिश सपोटरा सवाई माधोपुर मार्ग बंद हो गया है।

खबरों की माने तो बारिश के कारण खूब पुरा नदी उफान पर है और उसके कारण रास्ते बंद हो गए है। इधर मौसम विभाग ने आज फिर धोलपुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है तो वहीं भरतपुर और करोली जिले में येला अलर्ट साथ ही सवाई माधोपुर,टोंक,बूंदी कोटा, बारां, झालवाड़, दौसा,जयपुर,भीलवाड़ा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही मौसम भी बारिश को हो गया है। 

वहीं 22 जून से बारिश की गतिविधया कम हो जाएगी और इसके बाद 24-25 जून से पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। वहीं जयपुर में मंगलवार को भी पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा तो रात में भी बारिश देखने को मिली।

pc- hindustan 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.