- SHARE
-
pc: amarujala
अमृतसर में करीब ढाई महीने पहले मारे गए प्रिंस चौहान निवासी गोपाल नगर की मौत के मामले को पुलिस सुलझाने में कामयाब रही है। प्रिंस को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और दो भाइयों के साथ मिलकर जान से मार दिया था।
चारों ने योजना बनाई और इसके बाद खाने में जहर मिला कर प्रिंस और उसकी मां को खिला दिया। प्रिंस की मौत हो गई जबकि उसकी मां समय रहते इलाज मिलने से बच गई। पुलिस ने प्रिंस की पत्नी नवदीप कौर निंदी व उसके दो भाइयों न्यूमन सिमरन सिंह व जतिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चौथा आरोपी वरुण मेहरा फरार है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि नवदीप ने अवैध संबंधों के कारण इस घटना को अंजाम दिया।
डीसीपी विजय आमल सिंह के अनुसार 26 जुलाई को प्रिंस चौहान की अचानक मौत हो गई थी। रिश्तेदारों को उनकी मौत पर शक था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रिंस की मौत जहर से होने की बात सामने आई थी। फिर पुलिस ने आगे की जांच शुरू की।
ज्योतिष शास्त्र सीखने के दाैरान बने थे संबंध
प्रिंस की मौत के बाद उसकी पत्नी नवदीप कौर घर से भाग गई थी और इसी वजह से पुलिस को उस पर शक हुआ। छापेमारी कर पुलिस ने उसे लुधियाना से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने ये कबूल किया कि पंडित वरुण से ज्योतिष शास्त्र सीखने जाती थी। इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और दोनों के अवैध संबंध कायम हो गए। वरुण उनके घर भी आता था। दोनों की नजदीकियों को लेकर प्रिंस और उसकी मां दोनों को शक था। इस वजह से घर में आए दिन झगड़े होने लगे
पति और सास को मारने की बनाई योजना
तब उसने अपने प्रेमी और भाइयों के साथ मिलकर प्रिंस व उसकी मां को मां को मारने की योजना बनाई। उसने जहर मंगवाया और थोड़ा-थोड़ा खाने में डालकर उन्हें देने लगी। प्रिंस और उसकी मां की तबीयत बिगड़ने लगी और फिर एक दिन प्रिंस की मौत हो गई। उसकी मां को इलाज मिल गया जिस वजह से वह बच गई।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें