- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया जो सबको सोचने को मजबूर कर रहा है। यहां के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल से संबद्ध रखने वाले स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में महिला सुरक्षा कर्मियों ने मिलकर नर्सिंग ऑफिसर की धुनाई कर दी। उस अधिकारी को केवल पीटा ही नहीं बल्कि घसीटते हुए सड़क पर ले गई। इस दौरान एक लेडी सुरक्षाकर्मी लगातार नर्सिंग ऑफिसर को धमका रही थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला सुरक्षा गार्ड ने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर उसके साथ बदसलूकी करता है, ऐसे में उसे आज सबक सिखाना जरूरी हो गया।
क्या हैं मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयपुर के प्रताप नगर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की महिला सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि आए दिन नर्सिंग ऑफिसर उनको परेशान करते रहते हैं। होटल और फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाता है। इसके अलावा अश्लील कमेंट भी करता है। शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकी भी देता है। महिला गार्ड ने कहा कि हमेशा उसके इस गलत व्यवहार से तंग आकर उसकी पिटाई कर डाली।
क्या कहा महिला कर्मचारियों ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महिलाओं का आरोप है नर्सिंग ऑफिसर महिला कर्मचारियों को कभी होटल में और कभी फ्लैट पर मिलने के लिए कहता था। जानकारी के अनुसार मारपीट की यह घटना 20 फरवरी की बताई जा रही है। मामले में नर्सिंग ऑफिसर और महिला सुरक्षा कर्मी की ओर से इंस्टीट्यूट के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा को शिकायत दी गई। अक्षीधक ने दोनों पक्षों को बुलाया। आपसी बातचीत के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई। हालांकि विवाद खत्म होने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
pc- news24
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें