- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के उदयपुर में एक बड़ी ही खतरनाक और हिलाकर रख देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार शहर के पानेरियों की मादड़ी में लिव-इन में रहने वाले एक युवक का 9 दिन पहले मर्डर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को बीते सोमवार 17 मार्च को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को आरोपी नरसी मीणा निवासी डूंगरपुर जंगलों में मिला। बताया जा रहा हैं कि आरोपी ने पत्नी डिंपल के साथ रहने वाले जितेन्द्र लिंबात के मर्डर की योजना बनाई थी।
पति ने करवाया था नर्सिंग का कोर्स
जानकारी के अनुसार आरोपी नरसी ने अपनी पत्नी को नर्सिंग का कोर्स करावाया था, जिसके बाद उसकी उदयपुर में निजी हॉस्पिटल में जॉब लगी गई। वहीं, उसकी मुलाकात जितेन्द्र से हुई और फिर डिंपल ने अपने पति नरसी से रिश्ता तोड़ जितेन्द्र के साथ लिवइन में रहने लगी। खबरों की माने तो इसके बाद आरोपी नरसी जितेन्द्र से डिंपल की पढ़ाई और नर्सिंग कोर्स में खर्च हुए रुपये की मांग करने लगा। 9 मार्च को जहां डिंपल और जितेंद्र रहते थे मकान पर पहुंचकर चाकू मारकर जितेन्द्र को मौत के घाट उतार दिया।
बना चुका था योजना
सूत्रों के अनुसार, आरोपी इस घटना की योजना चार दिन पहले ही बना चुका था। वह 9 मार्च को सुबह 11 बजे जितेन्द्र और डिंपल घर में घुसा और और जितेन्द्र से पैसे मांगने लगा। इस दौरान दोनों में लड़ाई और बहस हुई, जिसके बाद जितेन्द्र पर नरसी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भागा और ऑटो से गोवर्धन विलास चुंगीनाका पहुंच, बस में बैठकर गांव चला गया और जगंलों में छिप गया।
pc- jagran