- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो 2020 के बाद से जाने का नाम नहीं ले रही है। इसके कारण पूरी दुनिया परेशान है। साल में हर एक दो महीने ऐसे आते है जब कोरोना के कारण लोगों की टेंशन बढ़ जाती है। देशभर में कोरोना अपने पैर पसार रहा है तो वहीं राजस्थान में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को भी 100 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं खबर ये भी है की इस घातक वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 100 मरीजों की पुष्टि पूरे राजस्थान में हुई है।
जानकारी के अनुसार अकेले जयपुर में 21, राजसमंद में 13, जोधपुर में 10, बीकानेर में नौ, अलवर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर में 7-7, पाली में छह संक्रमित मरीज शामिल हैं। वहीं बारां और कोटा में एक-एक मरीज की मौत हो गई। ऐसे में आंकड़े रोज बढ़ते जा रहे है। वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी संक्रमित है। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी कोरोना हो चुका है।