Agra में पैराशूट जंपिंग के दौरान हाईटेंशन लाइन में उलझने से कमांडो की मौत

varsha | Friday, 12 May 2023 01:16:33 PM
Commando dies after getting entangled in high tension line during parachute jump in Agra

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना स्टेशन के निकट शुक्रवार की सुबह पैराशूट जम्पिग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मलपुरा थाना क्षेत्र में पैराशूट जम्पिग के दौरान कमांडो अंकुर शर्मा का पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मलपुरा के ड्रॉपिग जोन से दूर पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझ गया, जिसके बाद हाईटेंशन लाइन से कमांडो नीचे गिरे। ये देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। ये देख किसानों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

कमांडो को उपचार के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि कमांडो अंकुर शर्मा जम्मू कश्मीर में तैनात थे। 

Pc:Hindustan Times



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.