- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को बड़ी सौगात देंगे। वह आज झुंझुनूं जिला मुख्यालय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का लाभार्थियों के खाते में सीधा हस्तांतरण करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज 88.44 लाख लाभार्थियों के खाते में 1038.55 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के जरिए सीधा पैसा भेजेंगे। एक अप्रैल 2024 से पेंशन राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए कर दी गई।
खबरों के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा आज दोपहर 12 बजे आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को ये सौगात देंगे। इस दौरान वह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों संवाद भी करेंगे। वह लाभार्थियों के खाते में बढ़ी हुई राशि के साथ पेंशन को डिजिटली ट्रांसफर करेंगे। बताया जा रहा है सीएम भजनलाल शर्मा इस कार्यकम में भाग लेेकर दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर वह जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
PC: dipr rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें