- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष बदल दिया गया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा सांसद सीपी जोशी द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने की पेशकश के बाद राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को राजस्थान का प्रदेशाध्यक्ष बना दिया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर मदन राठौड़ को बधाई दी है। वहीं उन्होंने डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव श्रीमती विजया राहटकर को राजस्थान प्रदेश सह प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बयान दिया है। सीएम ने इस संबंध में ट्वीट किया कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा सांसद आदरणीय मदन राठौड़ को भाजपा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नि:संदेह, आपके ऊर्जावान नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में सफ़लता के नवीन मानक स्थापित करेगी। मैं प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्कृष्ट कार्यकाल हेतु मंगलमय कामना करता हूँ।
राधा मोहन दास अग्रवाल और विजया राहटकर के लिए कही ये बात
वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव श्रीमती विजया राहटकर को राजस्थान प्रदेश सह प्रभारी नियुक्त किए जाने पर अनन्त हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप दोनों के संगठन कौशल और अनुभव का लाभ निश्चित रूप से राजस्थान प्रदेश संगठन को प्राप्त होगा। उत्कृष्ट कार्यकाल हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें