- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में आयोजत साप्ताहिक महोत्सव में अभी तक प्रदेश के लेागों को कई बड़ी सौगात दी जा चुकी है। इसी कड़ी में आज जयपुर में निवेश उत्सव का आयोजन होगा। इसमें आज सीएम भजनलाल शर्मा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत लगभग 3 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंड ब्रेकिंग की सौगात देंगे।
इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा उद्योग एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लॉजिस्टिक, डेटा सेन्टर एवं टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी का भी विमोचन करेंगे। साथ ही, राइजिंग राजस्थान के निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग हेतु मोबाइल एप का शुभारंभ, निवेशकों को भू-आवंटन पत्र वितरण, राइजिंग राजस्थान के न्यूज लेटर का विमोचन एवं राजस्थान फाउंडेशन के नए चैप्टर्स की शुरूआत के दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे।
सीएम भजनलाल ने किया था ये बड़ा ऐलान
आपको बात दें कि सीएम भजनलाल शर्मा ने 12 मार्च, 2025 को राजस्थान विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का प्रत्युत्तर देते हुए हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भारतीय रीति-नीति से राजस्थान दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी। जिसके तहत 25 से 31 मार्च तक राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा इन वर्गों को दे चुके हैं कई सौगातें
राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के दौरान भजनलाल सरकार की ओर से महिलाओं, किसानों, गरीबों और युवाओं को कई बड़ी सौगातें दी है। आज राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव का अन्तिम दिन है। आज भी सीएम बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
PC: hindi.oneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें