- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिल रही बड़ी जीत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड विजय पर देवतुल्य जनता का आभार, जीते हुए समस्त प्रत्याशियों एवं सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई।
विकसित भारत-विकसित दिल्ली की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह ऐतिहासिक जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं जन-हितैषी योजनाओं पर दिल्ली की जनता-जनार्दन के अटल विश्वास की मुहर है।
दिल्ली में भाजपा की इस जीत पर राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भी सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। सतीश पूनिया ने एक्स के माध्यम से कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, ‘आप-दा’ मुक्त दिल्ली। भाजपा की इस जीत पर पार्टी के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें