- SHARE
-
समाचार जगत पोर्टल डेस्क। खर्राटे लेना बहुत सौ के लिए प्रॉबलम बन गई है। दंपत्तियों का कहना है की कामकाजी परिवार जो थकान के मारे चैन की नींद सोना चाहता है, खर्राटे के चलते इन के बीच संबंध तनाव पूर्ण होने लगे हैं। यहीं नहीं इनका संबंध तलाक का कारण बनता जा रहा है।
हाल ही में एक महिला ने पति से सिर्फ इस लिए तलाक लिया की उसके पति को थ्रोटल प्रॉबलम थी। जिस वजह से उसे रोजाना नींद नहीं आ रही थी। काउंसलर के समझाने के बाद भी वह यह कहती रही कि उसके साथ धोका हु वा है। खर्राटे को लेकर चिकित्सक डा पी के कृष्णा इंटरनल मेडिशन , आशीष सरजू कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ मोनू चेरियन ई न टी डॉक्टर गोतम का कहना है कि खर्राटे लेना कोई बीमारी नहीं है।
यह प्रॉबलम होती है। जो कि बड़ी समस्या तब बन जाती है जब कि सोते समय जब सांस ली जाती है तो हवा जाने का रास्ता आराम की स्थिति में होता है। तब हवा को बाहर निकलने के लिए जोर लगाना पड़ता है। इस पर उत्तकों में कम्पन होता है। खराते आने लगते है।