- SHARE
-
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश की पौराणिक नगरी चित्रकूट समेत अन्य तीर्थस्थलों को सजाने संवारने के सरकार के संकल्प को दोहराते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कभी दस्यु गिरोह के आतंक का शिकार रहे चित्रकूट में आज विकास चरम पर है।
श्री योगी ने निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुये कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पूरे प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर किया है वहीं चित्रकूट के समग्र विकास के लिए टेबल टॉप एयरपोर्ट,बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, रोपवे परिक्रमा मार्ग का निर्माण करने के साथ रामघाट का सुंदरीकरण और चित्रकूट के चारों तरफ बाईपास सड़क का जाल बिछाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि इस अमृत महोत्सव काल में देश के प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ लोगों को जोड़ने का कार्य किया है आज अयोध्या के बाद मथुरा वृंदावन को सजने संवारने का काम किया जा रहा है। चित्रकूट के विकास को और गति देने के लिए चित्रकूट विकास बोर्ड की भी स्थापना कर दी गई है। चित्रकूट विकास बोर्ड के माध्यम से चित्रकूट के एक-एक स्थान को विकसित किया जाएगा।
श्री योगी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से व्यापारियों का व्यापार बढ़ाया जाएगा वही यहां के निवासियों के लिए रोजगार का सृजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब मैं 6 वर्ष पूर्व चित्रकूट आया था तो शाम को 7:00 बजे के बाद लोगों के घरों में ताले पड़ जाते थे व्यापारी दुकान बंद करके घर चले जाते थे और अब आज बीते 6 वर्षों में पूरे चित्रकूट को दादू और डाकुओं से मुक्त कर दिया है। अब ना तो यहां कोई दादू है और ना ही यहां कोई डाकू।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट से नगर पालिका के प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता राजापुर के प्रत्याशी संजीव मिश्रा मानिकपुर की प्रत्याशी बिSी कोल और मऊ के प्रत्याशी अमित द्बिवेदी को एवं सभी सदस्यों को भारी मतों से विजई बनाने की गुजारिश की है। भारी भीड़ ने योगी आदित्यनाथ का अभूतपूर्व स्वागत किया और उनके जिताने की मांग पर जोरदार नारे लगाकर समर्थन दिया।
Pc:Bhaskar