- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अब चंडीगढ़ से एक 22 साल की युवती की हत्या का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। यहां पर पुलिस कर्मी प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी।
खबरों के अनुसार, मंडी जिले के जोगिंद्रनगर निवासी निशा सोनी नाम की लडक़ी तीन साल से चंडीगढ़ में एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ले रही थी। इस दौरान उसे मोहाली पुलिस के कांंस्टेबल युवराज सिंह से प्यार हो गया। युवराज सिंह शादीशुदा था और उसके बच्चा भी था। इस बात का पता उसकी प्रेमिका को नहीं था। वह लगातार अपनी प्रेमिका को शादी का झांसा देता रहा।
बाद में पूरे राज खुलने के डर से युवराज ने पे्रेमिका को रोपड़ के पास भाखड़ा नहर में धक्का दे दिया। पुलिस ने 22 जनवरी को निशा सोनी की लाश पटियाला से बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में बताया कि सोमवार को निशा सेक्टर 34 में पीजी गई थी और फिर बाद में प्रेमी युवराज के साथ निकली। सीसीटीवी से भी दोनों के एक साथ होने की पुष्टि हुई है।
युवराज ने वीडियो वायरल करने की भी दी थी धमकी
निशा की बहन रितु सोनी ने पुलिस को बताया कि 20 जनवरी को निशा चंडीगढ़ आ रही थीं। इसके बाद शाम को युवराज ने उसे कॉल कर मिलने बुलाया था। बहन ने बताया कि युवराज ने उसे वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी थी। शाम को साढ़े सात बजे बहन को खरड़ से युवराज साथ ले गया। इसके बाद से ही बहन का फोन बंद आ रहा था।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें