Byju's: ईडी ने बायजूस के सीईओ रवींद्रन के दफ्तर, आवास पर छापे मारे।

varsha | Saturday, 29 Apr 2023 12:27:59 PM
Byju's: ED raids Byju's CEO Raveendran's office, residence.

नयी दिल्ली।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की बड़ी कंपनी बायजूस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवींद्रन बायजू के बेंगलुरु स्थित कार्यालय और आवासीय परिसर पर छापे मारे तथा वहां से ''आपत्तिजनक’’ दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया।

ईडी ने एक बयान में बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फ़ेमा) के प्रावधानों के तहत हाल में कुल तीन परिसरों-दो कारोबारी और एक रिहायशी परिसर पर छापे मारे गए। जांच एजेंसी ने बताया कि उसने विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए हैं।

ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ लोगों से मिली ''विभिन्न शिकायतों’’ के आधार पर की गई। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि रवींद्रन बायजू को ''कई’’ समन भेजे गए, लेकिन वह ''बचते रहे और कभी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए।

’’ तलाशी के दौरान पाया गया कि रवींद्रन बायजू की कंपनी 'थिक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ को 2011 से 2023 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के तहत करीब 28,000 करोड़ रुपये मिले। एजेंसी ने कहा, ''कंपनी ने भी इस अवधि के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम पर विभिन्न विदेशी प्राधिकारों को करीब 9,754 करोड़ रुपये भेजे।’’ 

फोटो क्रेडिट: Telegraph India 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.