- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में हंगामा देखने को मिला। विधानसभा में भजनलाल सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर हिन्दू धर्म को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
सदन में मौजूद कांग्रेस विधायकों पर भडक़ते हुए बोल दिया कि ये हिंदुओं के दुश्मन हैं, ये हिंदुओं को हिंसक मानते हैं, हत्यारा मानते हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस दौरान बोल किया कि कांग्रेस के ये लोग राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होते हैं, ये आदिवासी के दुश्मन हैं, ये हिंदू को हिंदू नहीं मानते हैं।
इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का माइक बंद ही बंद करना पड़ा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इस बयान पर सदन में हंगामा हुआ। आदिवासियों के डीएनए वाला मुद्दा उठाकर हंगामा करने पर नेता मदन दिलावर ने बोल दिया कि कांग्रेस देश को तोडऩे का काम कर रही है।
PC: news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें