- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। स्वायत शासन विभाग द्वारा बूंदी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल को पार्षद व सभापति पद से निलंबित करने को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में ट्वीट किया कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर राजनीतिक दुर्भावना से कार्रवाई कर रही है। भाजपा सरकार द्वारा बूंदी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल का निलंबन पूर्णत: अलोकतांत्रिक कदम है।
आपको बता दें कि सभापति पर पद का दुरुपयोग कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने व अतिक्रमण कर अनुचित लाभ लेने का आरोप लगने पर स्वायत शासन विभाग ने मधु नुवाल को पार्षद व सभापति पद से निलंबित कर दिया है। विभाग की ओर से इसकी जांच कोटा उप निदेशक (क्षेत्रीय) स्थानीय निकाय विभाग से करवाई गर्ठ थी। जांच प्रमाणित पाए जाने पर मधु नुवाल का निलंबन सभापति को पद से निलंबित कर दिया है।
PC: tfipost
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें