- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर आरजीएचएस और चिरंजीवी जैसी शानदार योजनाओं में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि पहले सरकारी कार्मिकों एवं पेंशनरों को इलाज करवाने के लिए तमाम कागजी कार्रवाई करनी पड़ती थी। स्वास्थ्य की परेशानियों से जूझते हुए यह कागजी कार्रवाई इलाज की प्रक्रिया को जटिल और कष्टप्रद बना देती थी।
हमारी सरकार ने आरजीएचएस लागू की जिससे कैशलैस एवं पेपरलेस तरीके से जल्द से जल्द इलाज मिल सके। भाजपा सरकार ने हमारी सरकार की योजनाओं में बाधा उत्पन्न करने की सोच से काम शुरू किया जिससे आमजन को तकलीफ हो रही है। आरजीएचएस और चिरंजीवी जैसी शानदार योजनाओं में बाधा उत्पन्न कर भाजपा सरकार अपनी जनविरोधी सोच उजागर कर रही है एवं बीमारियों से पहले ही परेशान मरीजों एवं उनके परिजनों को दुख दे रही है।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें