Bihar: लड़की के उतार दिए कपड़े, फिर किया गंदा काम, इसके बाद बाथरूम में ले जाकर ...

Hanuman | Tuesday, 26 Nov 2024 09:44:58 AM
Bihar: Took off the girl's clothes, then did a dirty deed, then took her to the bathroom...

इंटरनेट डेस्क। बिहार की राजधानी पटना से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां के फुलवारी शरीफ से एक नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने रेप के बाद नाबालिग लडक़ी की हत्या का शक जताया है। 

खबरों के अनुसार, नाबालिग लडक़ी की लाश एक फ्लैट के बाथरूम में न्यूड मिली है। यहां पर वह काम करती थी। खबरों के अनुसार, फुलवारीशरीफ मोहल्ले की निवासी लडक़ी सोमवार को सुबह 10 बजे काम पर गई थी। वही शाम को घर नहीं लौटी थी। इस पर परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने लडक़ी की तलाश की। वह फ्लैट पर पहुंचे तो यहां पर लडक़ी की बाथरूम में स्थिति देखकर उनके होश उड़ गए। उन्हें लडक़ी की न्यूड बॉडी बाथरूम में मिली। 

मोहम्मद साहिल के फ्लैट में एक साल से काम कर रही थी लडक़ी
मोहम्मद साहिल नाम के व्यक्ति के फ्लैट में लडक़ी एक साल से काम किया करती थी। परिजनों ने साहिल और उसके दो दोस्तों पर रेप की वारदात को अंजाम देकर लडक़ी की हत्या करने का आरोप लगाया है। 

फ्लैट में 3 पुरुष और एक महिला पी रहे थे शराब
स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि तलाशी के लिए फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो यहां 3 पुरुष और एक महिला  शराब पी रहे थे। लोगों ने एक पुरुष और महिला को पकडक़र पुलिस के हवाले किया। 2 लोग मौके से भाग गए। इसके पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही पुलिस द्वारा मामले में अन्य खुलासा किया जा सकता है। 
 

PC:  bhaskar



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.