Bihar: Saran में ट्रेन से गिरकर सेना के सेवानिवृत जवान की मौत

varsha | Thursday, 04 May 2023 03:10:54 PM
Bihar: Retired Army jawan dies after falling from train in Saran

छपरा। बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सीवान रेलखंड के एकमा स्टेशन के समीप गुरूवार को ट्रेन से गिरकर सेना के सेवानिवृत जवान की मौत हो गयी।

एकमा स्टेशन राजकीय रेल थाना एवं रेल सुरक्षा बल सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर दिघरा गांव निवासी सेना के सेवानिवृत जवान

महिपति सिह एकमा स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर गये। इस घटना में महिपति सिह की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 

Pc:DNA India



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.