- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में आज से भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 कानून लागू हो गए हैं। देश में आज से लागू हुए तीन नए कानूनों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी पीसी के माध्यम से बड़ी बात कही है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स के माध्यम से कहा कि नए कानूनों में पीडि़त को जल्द न्याय दिलाने और अपराधी के पुनर्वास की भावना को प्राथमिकता दी गई है। नए आपराधिक कानूनों में युवाओं के प्रति ऐसे भविष्य की कल्पना की गई है जहां छोटे अपराधों में दंड के बजाए सामुदायिक सेवा को शामिल किया गया है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि नए कानूनों की जानकारी सभी को मिलनी चाहिए। पुलिस थानों, चौकियों और कार्यालयों में इसकी जानकारी दी जाए। पुलिस के प्रति समाज में विश्वास बनाए रखा जाए और अपराधियों में भय व्याप्त हो। नए कानूनों के तहत ही आज से एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन, कानून और आपराधिक न्याय प्रणाली में एक नए युग का प्रारंभ हुआ है।
PC: dipr.rajasthan
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें