Bhajanlal Sharma ने अब केन्द्र सरकार को लेकर बोल दी है ये बात, कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी...

Hanuman | Thursday, 02 Jan 2025 09:41:38 AM
Bhajanlal Sharma has now said this about the central government, said- Prime Minister Narendra Modi...

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) खाद की खरीद के लिए 3,850 करोड़ रुपए तक के एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार का ऐलान करने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।  सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स के माध्यम से कहा कि मोदी सरकार कृषि समुदाय के हितों की संरक्षक के रूप में सुदृढ़ता से खड़ी है और वर्ष 2025 के प्रथम दिवस पर अपनी इस प्रतिबद्धता को पुन: दृढ़तापूर्वक दोहराया है।

डीएपी पर अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करने के निर्णय के फलस्वरूप, वैश्विक बाजार में इसकी कीमतों में वृद्धि के बावजूद, हमारे अन्नदाताओं को सुलभ एवं उचित मूल्य पर डीएपी उर्वरक की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व धन्यवाद।

आपको बात दें कि केन्द्र सरकार सरकार के इस कदम से डीएपी की मार्केट में लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी। मोदी सरकार की ओर से किसानों के हित में कई प्रकार की योजनाओं के माध्यम से राहत दी जा रही है।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.