Bhajanlal Sharma ने अब जापान में किया है ऐसा, राजस्थान को मिलेगा फायदा

Samachar Jagat | Wednesday, 11 Sep 2024 02:53:25 PM
Bhajanlal Sharma has now done this in Japan, Rajasthan will get benefit

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश में निवेश को लेकर जापान के दौरे पर हैं। सीएम भजनलाल से यहां पर राजस्थान में निवेशकों ने बुधवार  को मुलाकात की।

खबरों के अनुसार, टोक्यो में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से काई ग्रुप और निप्पॉन स्टील ट्रेडिंग के अधिकारियों ने मुलाकात की। काई ग्रुप के उपाध्यक्ष ताकेशी मिजुतानी, काई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश पंड्या और कंपनी के अन्य अधिकारियों ने मुलाकात की। राजस्थान के सीएम ने इस मौके पर उनके साथ साझेदारी बढ़ाने और राजस्थान में नए निवेश अवसरों पर चर्चा की।

वहीं निप्पॉन स्टील ट्रेडिंग के निदेशक मंडल के सदस्य काज़ुहिरो कोशिकावा ने भी जापान में सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। आपको बता दें कि निप्पॉन स्टील भी अलवर के नीमराणा में जापानी औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद जापानी निवेशकों में से एक है। 

राजस्थान के सीएम ने इससे पहले दक्षिण कोरिया का दौर कर यहां निवेशकों से चर्चा की थी। राजस्थान में निवेश को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार बड़े प्रयास कर रही हैं। 

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.