- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों और उद्योगों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने आज राजधानी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है।
इस दौरान सीएम ने ऐलान किया कि जल्द ही प्रदेश में किसानों और उद्योगों को सस्ती दरों पर बिजली मिलने लगेगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के 160 मेगावाट की ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद बड़ी बात कही है।
उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि एनटीपीसी और राजस्थान विद्युत वितरण निगम में एमओयू हुआ था, जिसके बाद एक नई कंपनी स्थापित की गई। एक ज्वाइंट वेंचर शुरू होने के बाद 25 हजार मेगावाट अक्षय ऊर्जा विद्युत परियोजनाएं शुरू होंगी। इससे किसानों और उद्योगों को भी सस्ती दरों पर बिजली मिलेगी। देश में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव से पहले ये प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है।
PC: bhajanlal x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें