- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज लोकसभा में पेश किए गए बजट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। नरेन्द्र सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहल बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं। भजनलाल शर्मा ने एक्स के माध्यम से इस बजट को विकसित भारत का लोक कल्याणकारी बजट करार दिया है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में आज ट्वीट किया कि विकसित भारत का लोक कल्याणकारी बजट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट को मुख्यमंत्री कार्यालय में सुना।
यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प एवं नए भारत को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का रोड मैप है। नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें