- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस साल निकाय चुनाव नहीं होंगे। इस बात का खुलासा भजनलाल सरकार में नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कर दिया है। एक टीवी चैनल से हुई बातचीत में मंत्री ने खुलासा किया किया कि प्रदेश सरकार वन स्टेट, वन इलेक्शन के साथ-साथ एक शहर, एक निकाय मॉडल को लागू करने की तैयारी कर रही है। इसी कारण इस साल प्रदेश में निकाय चुनाव नहीं होंंगे।
नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस दौरान कहा कि अगले साल पंचायत चुनाव के साथ ही प्रदेश में निकाय चुनाव भी करवाए जाएंगे।
अब राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेश में एक शहर, एक निकाय मॉडल लागू किया जाता है तो फिर से जयपुर, जोधपुर और कोटा में एक-एक ही निकाय होंगे। पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार की ओर से इन तीनों ही जिलों में दो-दो नगर निगमों का गठन किया था।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें