Rajasthan की भजनलाल सरकार फिर से शुरू करेगी बीस साल से बन्द पड़ी ये योजना, इन लोगों की दी जा रही है ये निशुल्क सुविधा

Hanuman | Friday, 26 Jul 2024 08:56:52 AM
Bhajanlal government of Rajasthan will restart this scheme which was closed for twenty years, this free facility is being given to these people

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार अब प्रदेश में घरेलू गैस के अनाधिकृत उपयोग एवं अवैध रिफिलिंग जैसी समस्याओं को रोकने और उपभोक्ताओं को पूर्ण माप-तौल का सिलेण्डर देने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। प्रदेश की भजनलाल सरकार ओर से इस संबंध में शीघ्र ही राज्यव्यापी अभियान प्रारम्भ किया जाएगा।  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को विधानसभा में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात की अनुदान मांग पर हुई बहस का जवाब देते हुए ये बात कही है। 

सुमित गोदारा ने कहा कि बीपीएल परिवारों एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने के साथ ‘‘डोर-स्टेप-डिलेवरी योजना‘‘ शुरू की गई है। राशन विक्रेताओं को हर साल आदर्श राशन विक्रेता प्रशस्ति-सम्मान दिया जाएगा। साथ ही, उपभोक्ता संरक्षण विषयक क्षेत्र में बीस साल से बन्द युवा पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र योजना पुन: शुरू की जाएगी।

लगभग 9 लाख से अधिक परिवारों घर पर उपलब्धि करवाई जा रही है सामग्री
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि उचित मूल्य दुकानों पर जाकर राशन लाने में असमर्थ लोगों के लिए ‘डोर-स्टेप-डिलेवरी योजना’ शुरू की गई है। इसके तहत 60 साल से अधिक एवं 18 वर्ष से कम आयु वाले लोगों तथा निशक्त लाभार्थियों को यह सुविधा दी जा रही है। लगभग 9 लाख से अधिक परिवारों को उनके निवास स्थान पर जाकर उनकी पात्रता अनुसार राशन सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि राशन व्यवस्था में 4.36 करोड़ उपभोक्ताओं में से 3.50 करोड़ लाभार्थियों की ई-केवाईसी के साथ अब तक 80.20 प्रतिशत ई-केवाईसी की जा चुकी है।

ये मांगें हुई पारित
चर्चा के बाद सदन ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग की 9 अरब, 61 करोड़, 68 लाख, 20 हजार रुपए की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दी। 

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.