- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ओर से अब पिछले 5 साल के दौरान हुई भर्तियों को लेकर एक बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया गया है। खबरों के अनुसार, भाजपा सरकार की ओर से अब इन भर्तियों की जांच करवाई जाएगी।
सरकार अब पिछले पांच सालों में चयनित अभ्यर्थियों की सभी डिग्री और सर्टिफिकेट की जांच करवाएगी। हाल ही में फर्जी डिग्री और दस्तावेज के जरिए नौकरी पाने वाले रैकेट का भंड़ाफोड़ होने के बाद भाजपा सरकार की ओर से ये निर्णय लिया गया है। इसके तहत अब राजस्थान सरकार की ओर से पिछले 5 वर्षों के दौरान सरकारी पदों पर नियुक्त लगभग तीन लाख कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच करवाएगी।
अपको बात दें कि पीटीआई भर्ती परीक्षा के दौरान राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सफल उम्मीदवारों की डिग्रियां की जांच में खुलासा हुआ है कि इसमें 80 से अधिकचयनित उम्मीदवारों की डिग्री फर्जी है। अब सरकार ने इस संबंध में बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें