- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कारण यहां पर लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। एनसीआर में आने वाले राजस्थान के अलवर और भरतपुर जिलों को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राजस्थान सरकार की ओर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण (ग्रैप-4) की पाबंदियां लागू कर दिया गया है।
खबरों के अनुसार, राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर आज सुबह आदेश जारी कर दिया है। इसी के तहत प्रदेश में एनसीआर के दो शहरों में 3000 माइंस और इंडस्ट्रीज को बंद कर दिया है। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश के इस दोनों ही क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी है।
भारी वाहन अलवर और भरतपुर में नहीं कर सकेंगे प्रवेश
राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की पाबंदियों का प्रभाव यातायात पर भी पडऩे वाला है। ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू होने के बाद अब भारी वाहन अलवर और भरतपुर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। हालांकि जरूरी चीजों की आपूर्ति वाले वाहन इस नियम के दायरे से बाहर रहेंगे।
भरतपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 267 पर हुआ दर्ज
आपको बात दें कि आज सुबह प्रदेश के अलवर जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स 233 तक पहुंचगया। वहीं भरतपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 267 पर दर्ज हुआ है। इतना स्तर पहुचंने पर अस्थमा और हार्ट के मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। अब प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाकर अस्थमा और हार्ट के मरीजों को राहत दी है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें