राजस्थान की Bhajanlal government उठाने जा रही है अब ये बड़ा कदम, दिया कुमारी ने कही ये बात

Samachar Jagat | Wednesday, 31 Jul 2024 09:24:54 AM
Bhajanlal government of Rajasthan is going to take this big step now, Diya Kumari said this

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा इस वर्ष बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की घोषणा की गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए ये बात कही है। उन्होंने कहा कि  आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य पंचायतीराज, स्थानीय निकाय एवं राजस्व विभाग से निशुल्क भूमि आंवटन हो जाने पर विभाग द्वारा वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर किया जाता है।

PC: x

इस दौरान दिया कुमारी ने बताया कि सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आंगनबाड़ी केन्द्रों के 28 नवीन भवन निर्माण के लिए वर्ष 2017-18 में जिला परिषद् श्री गंगानगर द्वारा प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इनमें से 17 निर्माण पूरे किए जा चुके हैं तथा 3 भवन निर्माणाधीन हैं।  

PC:  vikalptimes

विधायक डूंगरराम गेदर के मूल प्रश्न के जवाब में कही ये बात
इससे पहले विधायक डूंगरराम गेदर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में दिया कुमारी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र सूरतगढ के अंतर्गत एक परियोजना सूरतगढ संचालित है, जिसमें कुल 319 आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत हैं। उक्त 319 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 69 स्वयं के विभागीय भवन में संचालित हैं, शेष 250 आंगनबाड़ी केन्द्र अन्य राजकीय भवनों, किराए के भवनों एवं निजी निशुल्क भवनों में संचालित हैं। उन्होंने इन आंगनबाड़ी केन्द्रों का विवरण सदन के पटल पर रखा। 

आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए राज्य सरकार विभागीय भवन निर्माण करने का रखती है विचार 
  भजनलाल सरकार में मंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान बताया कि विभागीय भवन के अलावा अन्यत्र संचालित किए जाने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए राज्य सरकार विभागीय भवन निर्माण करने का विचार रखती है।  आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य भूमि आंवटन हो जाने पर विभाग द्वारा वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता से क्रमश: किराए के भवनों, निशुल्क भवनों, सामुदायिक भवनों एवं अंत में राजकीय विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये निर्धारित नॉम्र्स के अनुसार करवाया जाता है।

PC:  ibc24
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.