Bhajanlal सरकार युवा, महिला, किसान, मजदूर सहित विभिन्न वर्गों को देने जा रही है विशेष सौगातें, सीएम ने फिर कर दिया है ऐलान

Hanuman | Saturday, 23 Nov 2024 08:05:21 AM
Bhajanlal government is going to give special gifts to various sections including youth, women, farmers, laborers, CM has again announced

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के जरिए युवा, महिला, किसान, मजदूर सहित विभिन्न वर्गों को विशेष सौगातें दी जाएंगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बात का एक बार फिर से सीएम कार्यालय में कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए किया है।

इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश के इन लोगों को विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास एवं योजनाओं का शुभारम्भ कर विशेष सौगातें दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की गतिविधियों की निरंतर समीक्षा करें, जिससे यह आयोजन सफल बन सके।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के युवाओं को 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रोजगार उत्सव के जरिए नियुक्ति एवं भर्तियों की सौगात दी जाएगी, इसके लिए संबंधित विभाग पूर्व में ही सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। 

कृषक एवं पशुपालकों को दी जाने वाली विभिन्न सौगातों की समीक्षा की
सीएम ने कृषक एवं पशुपालकों को दी जाने वाली विभिन्न सौगातों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला सशक्तिकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस आयोजन में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें।

 राज्य सरकार की उपलब्धियों को आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया जाए
सीएम भजनलाल ने निर्देश दिए कि राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाली विकास प्रदर्शनियों में राज्य सरकार की उपलब्धियों, जन कल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी आकर्षक तरीके से प्रदर्शित की जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनकी जानकारी प्राप्त हो।

PC:  dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.