- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने के बाद प्रदेश की भजनलाल सरकार अब एक्शन में आ गई है। अब मौजूदा भाजपा सरकार पिछली अशोक गहलोत सरकार में बने 17 नए जिलों की समीक्षा करवाएगी।
राजस्थान की वर्तमान भजनलाल शर्मा सरकार ने इसको लेकर कैबिनेट सब-कमेटी बना दी गई है। भजनलाल शर्मा के इस कदम से कई छोटे जिलों पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं। सब-कमेटी में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा को संयोजक बनाया गया है। वहीं राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कन्हैयाल, हेमंत मीणा और सुरेश सिंह रावत को भी इस कमेटी में जगह मिली है।
गत अशोक गहलोत सरकार ने बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, अनूपगढ़, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, खैरतल डीग, कोटपूतली, ब्यावर, केकड़ी, जयपुर ग्रामीण और दूदू नए जिले बनाए थे। वहीं सीकर, पाली और बांसवाड़ नए संभाग बनाए गए थे। इसमें सबसे छोटा जिला दूदू है। इसे केवल तीन ही तहसीलों का मिलाकर बनाया गया था।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें