- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राज्य कर्मचारियों को प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने से बड़ा तोहफा दिया है। 3 जुलाई से राजस्थान विधानसभा का दूसरा सत्र शुरू होने से पहले आज भजनलाल सरकार ने आज छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है।
महंगाई भत्ते को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, अब इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 230 से बढक़र 239 प्रतिशत हा गया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू किया जाएगा।
आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा किया गया था। जिसके तहत आठ लाख से अधिक कर्मचारियों को और चार लाख पेंशनरों को इसका सीधा फायदा मिला था। अब भजनलाल सरकार ने आज छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों को बजट से पहले अच्छी खबर दी है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें