- SHARE
-
जयपुर। आगामी 9 से 11 दिसम्बर को राजधानी जयपुर में होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने एक और संकल्प लिया है।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को सार्थक बनाने और एक विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए सीसम भजनलाल ने 10 दिन तक रोज एक नया संकल्प लेने की पहल की है। इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को छठा संकल्प लिया कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के दिव्यांग बच्चों की कला और उनकी कुशलता को उचित सम्मान मिलेगा और उनके हुनर का प्रदर्शन इस समिट का प्रमुख आकर्षण बनेगा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में कहा कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को निखरने का पर्याप्त अवसर मिले तो वे भी अपने जीवन में कौशल और योग्यता से श्रेष्ठ मुकाम हासिल कर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा पुंज बन सकते हैं।
अवनी, मोना तथा सुंदर जैसे युवाओं ने पदक जीतकर राज्य और देश का गौरव बढ़ाया
सीएम भजनलाल ने कहा कि पेरिस में आयोजित पैरा ओलंपिक खेलों में राजस्थान की अवनी लेखरा, मोना अग्रवाल तथा सुंदर गुर्जर जैसे युवाओं ने पदक जीतकर राज्य और देश का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजन को तरक्की और आगे बढऩे के समान अवसर उपलब्ध कराकर उनके कल्याण हेतु सतत प्रयत्नशील है। आपको बता दें कि आगामी 9 से 11 दिसम्बर को राजधानी जयपुर में होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को सफल बनाने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें