- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर अपने-पराए के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भरतपुर प्रवास के दौरान कहा कि पूर्ववर्ती सरकार अपने-पराए के आधार पर भेदभाव करती थी, जबकि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र के साथ बजट में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास का रोडमैप तैयार किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश का कोई भी गांव, तहसील, उपखण्ड एवं जिला विकास की दृष्टि से वंचित नहीं रहे। बजट घोषणाओं की अनुपालना में भरतपुर में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों से आने वाले समय में इसे एक नई पहचान मिलेगी।
सीएम ने भरतपुर प्रवास के दौरान शहर का मैराथन दौरा करते हुए विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर आरबीएम अस्पताल, लोहागढ़ किला, कृषि मंडी, हीरादास बस स्टैण्ड, शास्त्री पार्क पहुंचकर अधिकारियों को तय समय सीमा में विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने हीरादास से कुम्हेर गेट तक तथा काली बगीची से आरबीएम अस्पताल तक प्रस्तावित फ्लाईओवर्स के निर्माण कार्यों को लेकर भी चर्चा की।
नवीन बस स्टेंड के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली
उन्होंने यहां पर हीरादास बस स्टैंड पहुंच प्रस्तावित नवीन बस स्टेंड के नक्शे का अवलोकन कर विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीएम भजनलाल ने हीरादास से कुम्हेर गेट तक तथा काली बगीची से आरबीएम अस्पताल तक प्रस्तावित फ्लाईओवर्स के निर्माण कार्यों को लेकर जानकारी ली तथा अधिकारियों को इन प्रोजेक्ट की डीपीआर के संबंध में शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें