- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के करौली जिले में करौली-मंडरायल मार्ग पर डूंडापुरा मोड़ के पास हुए भीषण सडक़ में नौ लोगों ने जान गंवाई है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। इस सडक़ दुर्घटना को लेकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस हादसे में पीडि़त प्रति मृतक आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4-4 लाख रुपए व घायलों को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से की है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि करौली जिले में करौली-मंडरायल मार्ग पर डूंडापुरा मोड़ के पास हुए भीषण सडक़ हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद व पीड़ादायक है। अथाह दु:ख की इस घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार द्वारा प्रदेश के पीडि़त प्रति मृतक आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4-4 लाख रुपए व घायलों को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों व घायलों के साथ है और उन्हें हर सम्भव संबल प्रदान करने हेतु संकल्पबद्ध है।
PC: dipr.rajasthan
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें