विधानसभा उपचुनाव से पहले CM Bhajanlal ने उठाया ये बड़ा कदम, कर दिया है इनका नामकरण

Hanuman | Monday, 07 Oct 2024 04:53:52 PM
Before the assembly by-election, CM Bhajanlal took this big step and named them

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव से पहले आज नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर में ‘नाहरगढ़ टाइगर सफारी’ में उद्यान में निवास कर रहे नर और मादा बाघ शावकों का नामकरण किया। इस बात की जानकारी सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

उन्होंने आज इस संबंध में ट्वीट किया कि नए मेहमानों का स्वागत है। आज नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर में ‘नाहरगढ़ टाइगर सफारी’ में उद्यान में निवास कर रहे नर और मादा बाघ शावकों का नामकरण किया, जिसके अंतर्गत मादा शावक को ‘स्कंदी’ नाम से विभूषित किया गया, जबकि नर शावक को ‘भीम’नाम प्रदान किया।

उन्होंने ट्वीट के माध्यम से आगे कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह टाइगर सफारी हमारे वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को बल प्रदान करेगी, पर्यटन को बढ़ावा देगी, पारिस्थितिक संतुलन को समृद्ध करेगी एवं आम जनता में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

PC: cm x1
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.