- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दीपों के त्योहार से पहले प्रदेश के कर्मचारियों को फिर से बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने अब कर्मचारियों के मकान किराए भत्ते (एचआरए) की बढ़ोतरी कर दीपावली से पहले बड़ी सौगात दी है। वित्त विभाग की ओर से आज इस संबंध में आदेश जारी किए है। इसके तहत अब शहरों की श्रेणी अनुसार महंगाई भत्ता 10 व 20 प्रतिशत किया गया है।
वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक, अब शहरों की कैटेगरी अनुसार एचआरए रिवाइज किया गया है। सरकार की ओर से महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर एचआरए में इजाफा किया गया है।
महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर किराए भत्ता वाई व जेड श्रेणी के शहरों के अनुसार क्रमश: 10 व 20 प्रतिशत बढ़ाए जाने का प्रावधान है। भजनलाल सरकार की ओर से हाल ही में महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 फीसदी किया था। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव से पहले ये प्रदेश के कर्मचारियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें