Barmer: चार बच्चों के साथ पानी के टांके में कूदी मां, चारों मासूमों की हुई मौत

Hanuman | Monday, 03 Jun 2024 11:35:56 AM
Barmer: Mother jumped into a water tank along with four children, all four innocent children died

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बाड़मेर जिले से दिल की दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जिस पर एक बार तो आपको भी विश्वास नहीं होगा। यहां पर एक मां ही अपने चार बच्चों की मौत का कारण बन गई।

खबरों के अनुसार, रविवार को जिले के सदर इलाके के धने का तला गांव में एक मां ने अपने चार बच्चों के साथ पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इससे चारों बच्चों की तो डूबने से मौत हो गई, लेकिन महिला बच गई। पुलिस टीम की ओर से अब घटना की जांच की जा रही है। 

पुलिस ने बताया कि यहां के धने का तला गांव में एक महिला अपने चार बच्चों को एक पानी के टांके में फेंककर खुद भी इसमें कूद गई। पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला कि महिला पारिवारिक विवाद से परेशान थी। पुलिस ने बताया कि चार बच्चों की पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई, जबकि महिला को बचा लिया गया। बच्चों की उम्र पांच से 11 साल बताई जा रही है। 

PC: dainikdehat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.