Assembly Elections: आखिरकार राजेन्द्र राठौड़ क्यों लगा रहे हैं सीएम गहलोत पर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप? जान लें आप भी 

Hanuman | Wednesday, 11 Oct 2023 09:08:59 AM
Assembly Elections: Why is Rajendra Rathod accusing CM Gehlot of flouting the code of conduct?

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है। भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि संवैधानिक संस्थाओं की दुहाई देने वाले मारवाड़ के छद्म गांधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

आचार संहिता के दूसरे दिन ही सोनिया गांधी के बंगले पर मुख्यमंत्री अपनी सरकारी गाड़ी से प्रमुख सचिव आईएएस कुलदीप रांका के साथ पहुंचे है जो आदर्श आचार संहिता का सरासर उल्लघंन है।

भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार, चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्यमंत्री राजनीतिक यात्राओं में केवल एक नॉन गैजेटेड निजी सहायक ही रख सकते हैं, लेकिन आचार संहिता लगने के बाद भी मुख्यमंत्री राजनीतिक यात्राओं में सरकारी तंत्र का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसी कौनसी इमरजेंसी और पब्लिक वेलफेयर कार्य हैं, जिसके कारण मुख्यमंत्री अपने प्रमुख सचिव को लेकर राजनीतिक पर्यटन कर रहे हैं ? उतरते उतरते उतरेगा सत्ता का खुमार। 
 

PC: economictimes



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.