Assembly elections: भाजपा की पहली सूची में नाम नहीं आने के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कही ये बड़ी बात

Hanuman | Wednesday, 11 Oct 2023 09:23:16 AM
Assembly elections: After name not appearing in BJP's first list, former CM Vasundhara Raje said this big thing

जयपुर। राजस्थान में 23 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए प्रदेश में आचार संहिता भी लग चुकी है। सभी पार्टियों चुनाव को लेकर सक्रिय हो चुकी हैं।

वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए बड़ी बात कही है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने इस संबंध में ट्वीट किया कि राजस्थान में लिंगानुपात घटे, हमारी बेटियां पढ़े-लिखे तथा वे स्वावलंबी बनकर हर क्षेत्र में सफलता की ऊंचाइयों को छुए।

इस उद्देश्य से हमारी भाजपा सरकार ने राजश्री योजना के माध्यम से बेटी के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई तक 50 हजार रु देने का प्रावधान कर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की थी, क्योंकि मैं मानती हूं बेटियां हमारी संस्कृति एवं सभ्यता की अनमोल धरोहर हैं, जिनके सम्मान व स्वाभिमान से ही विश्व समुदाय शांति व सद्भावना की एक पवित्र डोर से बंधा हुआ है।

देश में नारी सशक्तिकरण की नई उम्मीदों के साथ अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस की सभी को हार्दिक बधाई। गौरतलब है कि राजे को चुनाव के लिए भाजपा की ओर से जारी पहली सूची में टिकट नहीं मिला है। 

PC: twitter



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.