Assam: मंदिर में लड़की के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म, इससे भी नहीं भरा मन तो आरोपियों ने कर दिया ये घिनौना काम

Hanuman | Sunday, 15 Dec 2024 12:59:01 PM
Assam: A girl was gang-raped in a temple, the accused were not satisfied with this and did this heinous act

इंटरनेट डेस्क। असम की राजधानी गुवाहाटी से अब एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। यहां पर एक मंदिर में लडक़ी के साथ सामूहिक बलात्कार का शर्मनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने इस संबंध में बताया कि 17 नवंबर को रास महोत्सव के दौरान दुर्गा मंदिर के परिसर में लडक़ी के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। 18 से 23 वर्ष के बीच आरोपियों ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। हद तो तब हो गई जा आरोपियों ने दुष्कर्म की वाददात को मोबाइल में फिल्माकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। वीडियो लगभग तीन सप्ताह बाद सामने आया। 

पुलिस ने इन्हें कर लिया है गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में रॉबिन दास, कुलदीप नाथ (23), बिजॉय राभा (22), पिंकू दास (18), गगन दास (21), सौरव बोरो (20), मृणाल राभा (19) और दीपांकर मुखिया (21) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। 

नशे में धुत नौ आरोपियों ने लडक़ी के साथ सामूहिक दुष्कर्म
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी कि घटना के दिन शाम को लडक़ी एक आरोपी के साथ रास महोत्सव के लिए मंदिर आई थी। पुलिस ने बताया कि इस दौरान नशे में धुत नौ आरोपियों ने लडक़ी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।  आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी सोर्स से वीडियो मिले तो उसे किसी को शेयर नहीं करें। 

PC: abhijeetbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.